
नई दिल्ली।
टीवी शो भाभी जी घर पर हैं की अभिनेत्री अनीता मिश्रा उर्फ अन्नू या फिर कहे गोरी मैम यानी सौम्या टंडन अब मां बन गई हैं। 5 दिन यानि पहले 14 जनवरी को अन्नू ने बेटे को जन्म दिया। मिली खबर के मुताबिक अन्नू अपने बेटे के साथ घर आ चुकी हैं। सौम्या टंडन उर्फ अन्नू पिछले तीन महीने से लगातार अपनी प्रेग्नेंसी के फोटोशूट और वीडियो शेयर करती रही हैं।
खास बात यह है कि बेटे को जन्म देने के दो दिन पहले तक सौम्या ने योगा करती रहीं। अपने योगा सेशन के वीडियो भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किए। जहां उनकी योगा ट्रेनर उन्हें अपनी निगरानी में योगासन करवा रही थीं।